छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक जिलों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इसका कारण यह है कि देश में प्री-मानसून की शुरुआत हो चुकी है। केरल के कई इलाकों में सोमवार को भारी वर्षा हुई है। मानसून की दस्तक का प्रभाव अब छत्तीसगढ़ में दिखाई देगा, जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायगढ़, सूरजपुर और सरगुजा जिले में मौसम में परिवर्तन होगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के तापमान में गिरावट देखी गई है। हालांकि, लोगों को अभी भी गर्मी से पूरी तरह राहत नहीं मिली है। लेकिन आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कई जिलों में वर्षा से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।
+ There are no comments
Add yours