Bihar Weather: बिहार के लोगों को आने वाले चार-पांच दिनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। पटना में मौसम विभाग ने मंगलवार (21 मई) की सुबह कई जिलों के लिए येलो और कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार आज नालंदा, नवादा, शेखपुरा, भागलपुर, पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, बांका, रोहतास, अरवल, लखीसराय, जमुई, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार आदि जिलों के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। रडार और उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार मंगलवार को करीब 34 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज आंधी चल सकती है। वज्रपात की भी चेतावनी जारी है।

सोमवार (20 मई) को पटना में अधिकतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। अधिकतम तापमान को 34.5 डिग्री सेल्सियस माना गया है।

बीते सोमवार को प्रदेश के करीब 14 से 15 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की या झमाझम बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश अररिया के फारबिसगंज में 80 और किशनगंज के चरघरिया में 72.4 एमएम की है।

अररिया के रानीगंज में 45.2, अररिया में 44.0, पूर्णिया के अमौर में 40.6 और किशनगंज में 37.4 मिलीमीटर बारिश हुई। सोमवार को ही अररिया के जोकीहाट में 32.4, अररिया के सिकटी में 32.4, किशनगंज के ठाकुरगंज में 30.2, अररिया के नरपतगंज में 25.4, सुपौल के बीरपुर में 22.4 और सुपौल के ही छातापुर में 22.4 एमएम की बारिश हुई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours