‘इल्लीगल 3’ नवीनतम समाचारों का विषय बन गया है। हाल ही में, इस सीरीज के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस सीरीज में नेहा शर्मा, पीयूष मिश्रा और अक्षय ओबेरॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। नेहा शर्मा वकील निहारिका सिंह के रोल में नजर आ रही हैं, जो दिल्ली की फेमस वकील बनने की इच्छा लेकर अपनी जर्नी पर निकलती हैं। इस सीरीज के दौरान दर्शकों ने पीयूष मिश्रा और नेहा शर्मा के रोल को काफी पसंद किया है। इस सीरीज में दोनों के बीच काफी मतभेद भी देखने को मिला।

‘इल्लीगल 3’ अब 29 मई, 2024 को जियो सिनेमा (JioCinema) पर प्रीमियर होगा। इस शो में नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, पीयूष मिश्रा और सत्यदीप मिश्रा के अलावा कई अन्य शानदार कलाकार भी शामिल हैं, जो कानूनी स्ट्रगल और निजी जीवन के ताने-बाने में बुनी गई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं।

कोर्टरूम ड्रामा के नए सीजन में अपनी भूमिका के बारे में पीयूष मिश्रा ने कहा, ‘आप जो भी भूमिका निभाते हैं, वो आपको एक एक्टर के साथ-साथ एक इंसान के रूप में विकसित होने में मदद करती है। इल्लीगल में जेजे के रूप में मेरी भूमिका भी वही रही है। स्क्रिप्ट इतनी दिलचस्प है कि इसमें सभी कलाकारों से बेस्ट की मांग की गई है। ‘

नेहा शर्मा ने एक इंटरव्यू में फिल्म में काम को लेकर कहा, ”इल्लीगल 3′ पर काम करना मेरे लिए एक अविश्वसनीय जर्नी रही है। एक एक्ट्रेस के तौर पर मुझ पर विश्वास करने के लिए मैं पूरी टीम की आभारी हूं।’

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours