बिहार पुलिस के निजी ड्राइवर रवि सिंह की रातोंरात किस्मत बदल गई। रवि सिंह ने आईपीएल 2024 में बुधवार को खेले गए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच में टीम बनाकर 54 लाख रुपये जीत लिए। रवि सिंह ने महज 59 रुपये खर्च कर टीम बनाई थी। इस कंटेस्ट में वह दूसरे स्थान पर रहे। इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद रवि सिंह और परिवार वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है।

रवि सिंह नगर अपनी गाड़ी निजी चालक के साथ चलाते हैं। वे अक्सर ऑनलाइन क्रिकेट मैचों में ड्रीम 11 टीम बनाकर लगाते हैं। बुधवार को वे राजस्थान और पंजाब के मैच में 59 रुपये लगाकर टीम बनाई और भाग्यशाली हुए। 873 पॉइंट्स हासिल करके रवि को इस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। वे पहले स्थान से सिर्फ 4 पॉइंट्स से बाहर रह गए, अन्यथा इनाम की राशि 2 करोड़ रुपये होती।

रवि सिंह सहरसा जिले के निवासी हैं। उन्होंने दावा किया है कि इनाम की राशि रात को ही उनके खाते में जमा हो गई। जैसे ही इस खबर की परिजनों को सूचना मिली, उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। साथ ही, पुलिस महकमे के अन्य साथियों ने भी रवि को देर रात तक बधाई दी।

ऑनलाइन गेमिंग कंटेस्ट जैसे ड्रीम 11 में बहुत से लोग रातोंरात करोड़पति बनने के सपने देखते हैं। हालांकि, कुछ चुनिंदा व्यक्तियों को ही बड़ा इनाम प्राप्त होता है। पिछले महीने, आरा के एक गैरेज मेकैनिक ने भी डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीती थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours