प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार की राजधानी पटना में रात रुकेंगे। शाह बुधवार रात को पटना आएंगे। उनका रात्रिविश्राम पटना में ही होगा। इसके बाद गुरुवार 16 मई को उनकी राज्य में दो जगहों पर सभाएं हैं। वे सीतामढ़ी और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर चुनाव प्रचार करेंगे। लोकसभा चुनाव के बीच गृह मंत्री का यह पांचवां बिहार दौरा होगा।

जानकारी के मुताबिक अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे उनकी पश्चिम बंगाल के हुगली में जनसभा प्रस्तावित है। इसके बाद शाह दोपहर 2 बजे ओडिशा के गंजम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शाम में उनका कटक में रोड शो है। इसके बाद यहां से वे पटना पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान पटना में रात रुके। उन्होंने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पटना में रोड शो किया। इसके बाद राजभवन में रात्रिविश्राम किया। अगले दिन सुबह पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित किया था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह पांचवां बिहार दौरा लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद होगा। पहले उन्होंने औरंगाबाद, कटिहार, झंझारपुर, बेगूसराय और उजियारपुर में रैलियां की हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours