BJP नेता सत्यनारायण मर्डर केस में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को बड़ी राहत मिली है। पटना सिविल कोर्ट के एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने रीतलाल को बरी कर दिया है। पटना हाईकोर्ट के आदेश पर इस चर्चित हत्याकांड की स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई हुई। इस आपराधिक मामले में दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव समेत अन्य आरोपी हैं।

दानापुर की पूर्व विधायक आशा देवी के पति भाजपा नेता सत्यनारायण सिन्हा की हत्या राजद की रैली के दिन 30 अप्रैल 2003 को दानापुर थाने के जमालुउद्दीन चक के पास गोली मारकर की गई थी। लालू यादव करीबी रहे रीतलाल यादव का नाम सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्यानारायण सिंह की हत्या में उछला था। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव तेल पिलावन-लाठी घुमावन रैली कर रहे थे तब इसी दिन खगौल के जमालुद्दीन चक के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता सत्यनारायण सिंह को उनकी ही गाड़ी में गोलियों से भून डाला गया था।

रीतलाल यादव की प्रतिष्ठा दानापुर में बाहुबली के समान है। और उनका राजनीतिक करियर भी उत्कृष्ट है। लालू ने रीतलाल को आरजेडी का महासचिव घोषित किया था। रीतलाल ने 2010 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ा था और बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ युद्ध किया था। रीतलाल यादव ने जेल से दानापुर विधानसभा के चुनाव भी लड़े। बाद में उन्होंने एमएलएसी का पद अपनाया। साल 2012 में रीतलाल यादव पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दानापुर सीट से राजद के रीतलाल यादव ने भाजपा की आशा सिन्हा को 15924 वोटों के अंतर से हराया था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours