Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो आज यानी 12 मई को पटना में होने जा रहा है। कुछ सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। पीएम मोदी के रोड शो की शुरुआत भट्टाचार्य मोड़ से 6:30 बजे होगी। सबसे पहले वह कार से डाक बंगला आएंगे और कार से ही भट्टाचार्य मोड़ तक जाएंगे। इससे पहले रोड शो की शुरूआत डाक बंगला चौराहा से होने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 5:30 बजे पटना पहुंचेंगे। जिला प्रशासन और एसपीजी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम में लगे हुए हैं। वहीं बीजेपी और पटना के प्रमुख संस्था पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। पीएम का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर एसपी वर्मा रोड, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति चौक, कदम कुआं, बारी पथ, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान उद्योग भवन तक जाएगा। इन पूरे रास्तों में पीएम को स्वागत करने की तैयारी की गई है। पीएम के कार्यक्रम के लिए कई संस्थाओं और बीजेपी की तरफ से मंच तैयार किए गए हैं। कुल 1,60,000 लोगों को जिला प्रशासन ने रहने का आदेश निर्गत किया है।
13 मई को सुबह में पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा जाएंगे। गुरुद्वारा के बाद पीएम मोदी हाजीपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 10 बजे वो हाजीपुर में लोगों को संबोधित करेंगे, उसके बाद मुजफ्फरपुर जाएंगे मुजफ्फरपुर के बाद पीएम मोदी सारण जाएंगे। मुजफ्फरपुर और सारण में सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours