दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर बाहर आते ही चुनावी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को लक्ष्य बनाया है। इसी कड़ी में शनिवार (11 मई 2024) को अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 साल के होने पर उनकी रिटायरमेंट पर सवाल उठाया और उनके सहायक अमित शाह पर कई सवाल उठाए।
केजरीवाल के इन सवालों के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी। अब दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। दिल्ली के सीएम ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और फिर उन्हें पार्टी के नियमों के तहत रिटायर होना होगा। इसके बाद अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे।
तेलंगाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम बनने के सवालों पर अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल को पीएम मोदी के 75 साल के होने से खुश होने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, ”मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी को बताना चाहता हूं कि आपको मोदीजी के 75 वर्ष के होने पर खुश होने की आवश्यकता नहीं है। बीजेपी के संविधान में कहीं भी यह नहीं लिखा है कि वह प्रधानमंत्री नहीं बन सकते। वह प्रधानमंत्री बनेंगे और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.”
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को लेकर कहा था ये
केजरीवाल ने 50 दिनों के बाद जेल से बाहर आने के एक दिन बाद शनिवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी को वोट देने का मतलब अमित शाह को वोट देना होगा क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और वह रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “ये लोग I.N.D.I.A ब्लॉक से उनके नेता का चेहरा पूछते हैं. मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका पीएम कौन होगा? मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. उन्होंने नियम बनाया था कि बीजेपी में 75 साल के नेताओं को रिटायर कर दिया जाएगा. इसी आधार पर उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और कई अन्य नेताओं को रिटायर कर दिया. इस नियम के हिसाब से वह अगले साल सेवानिवृत्त हो जाएंगे. वह अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. क्या शाह मोदीजी की गारंटी पूरी करेंगे?”
इससे पहले लगाया था जेल में मारने का आरोप
अमित शाह और अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग का यह पहला मामला नहीं है। समय-समय पर दोनों एक-दूसरे पर हमला करते रहते हैं। इसी महीने की शुरुआत में अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जेल में अरविंद केजरीवाल को मरवाना चाहते हैं। इसके जवाब में अमित शाह ने कहा था कि तिहाड़ जेल दिल्ली सरकार के अधीन है और इसके मुखिया खुद अरविंद केजरीवाल हैं तो क्या वह अपनी हत्या की साजिश खुद ही रच रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours