Hardeep Singh Nijjar Murder: कनाडा ने शनिवार (11 मई, 2024) को एक और गिरफ्तारी की है, जिसमें विदेश में हिंसकता फैलाने का आरोप लगा है। उस शख्स का नाम अमनदीप सिंह (22) है और वह भारतीय है।

अमनदीप सिंह पहले से ही हथियारों से जुड़े एक मामले में पील रीजनल पुलिस की हिरासत में थे और उसे हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर के केस में 11 मई को गिरफ्तार किया गया।

इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) के अनुसार, अमनदीप सिंह पर फर्स्ट-डिग्री हत्या और निज्जर के मर्डर की साजिश रचने का आरोप है।

कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर के मर्डर के मामले में करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (22), और करणप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया है। निज्जर की 45 वर्षीय पिछले साल जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड के बाद, कनाडा और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में दावा किया है कि 18 जून को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार के एजेंट का हाथ था। वहीं, भारत ने ट्रूडो के आरोपों को ‘बेतुका और राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए खारिज किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours