Vinod Sharma Resigned: बिहार में कांग्रेस के नेताओं का इस्तीफा देना जारी है। शनिवार (11 मई) को, कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने अपनी पदस्थान से इस्तीफा दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सौंपा। उनके इस्तीफे में उन्होंने आरजेडी के सामने कांग्रेस की घुटने टेकने का आरोप लगाया है। विनोद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने की कारण
अपने इस्तीफे में उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रहित और राज्य हित में दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा सभी पदों से इस्तीफा देता हूं। बिहार में कांग्रेस पार्टी ने आरजेडी के सामने घुटने टेक दिए हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
कांग्रेस को बड़े आरोप लगाए गए हैं। “भारत तेरे सौ-सौ टुकड़े होंगे” का नारा लगाने वाले एक सरगना को दिल्ली की लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाने की मंशा स्पष्ट है। उन्होंने आगे लिखा, “आदरणीय सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी के साथ-साथ पूरे देश में खोटे सिक्के और धन कुबेरों को आगे बढ़ाना चाहती हैं। जिससे पार्टी पूरी तरह से समाप्त हो रही है।”
+ There are no comments
Add yours