मेष राशि:
रिश्तों में मजबूती आएगी. आज आप सामाजिक कार्यों में रुचि लेते हुए नजर आएंगे. उपाय- हनुमान जी के दर्शन करें. आज पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ेगा और आपका दांपत्य जीवन सुखमय बनेगा. दूसरे से सहयोग लेकर किए गए कामों में सफलता मिलेगी.

वृषभ राशि:
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. उपाय- गणेश जी के दर्शन करें. इस तरह से आपके सारे काम बन जाएंगे, जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपके द्वारा किए गए प्रयास फलीभूत होंगे. आज व्यावसायिक योजनाएं भी फलीभूत होंने से आप तनावमुक्त रहेंगे.

मिथुन राशि:
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें. पारिवारिक कार्यों को लेकर कुछ व्यस्तता बढ़ सकती है, जिससे भागदौड़ बनी रहेगी. आपका दांपत्य जीवन भी सुखमय बना रहेगा. आपकी राशि में विशेष योग बनेंगे जिससे कि धर्म गुरु या फिर उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा.

कर्क राशि:
आपको रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है. आज किसी भी काम को बुद्धि कौशल के साथ करें, तभी कार्य संपन्न होगा और इसमें सफलता भी मिलेगी. उपाय- गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं.

सिंह राशि:
आपको कहीं से व्यर्थ का तनाव और उलझनें मिल सकती है, जितना हो सके इससे बचने का प्रयास करें. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी. उपाय- पक्षियों को दाना डालें. पारिवरिक मान-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.

कन्या राशि:
साथ ही शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. पैसों से जु़ड़ी समस्याएं अब दूर होने वाली है, क्योंकि आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी. उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें. मैत्री संबंध मधुर होंगे. नए संबंध बनेंगे.

तुला राशि:
लेकिन काफी भागदौड़ भरा दिन रहेगा, जिसका असर सेहत पर भी पड़ सकता है. उपाय- मछलियों को आटा डालें. इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा.

वृश्चिक राशि :
आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें. आज किसी कार्य के संपन्न होने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा और रिश्तों में मधुरता आएगी.

धनु राशि :
शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. उपाय- कन्या को भोजन कराएं. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा. गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी.

मकर राशि :
उपाय- भगवान शिव के दर्शन करें. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे. दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी.

कुम्भ राशि:
इसलिए पति-पत्नी वाद-विवाद की स्थिति से बचें. किसी कार्य के संपन्न होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा. उपाय- गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. महिला अधिकारी का सहयोग मिलेगा.

मीन राशि:
पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. गृह कार्यों में व्यस्त रहेंगे. उपाय- संकट मोचन का पाठ करें. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. आर्थिक मामलों को लेकर किसी तरह का जोखिम न उठाएं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours