शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गुजरात को बल्लेबाजी का मौका दिया। गुजरात के सलामी बल्लेबाजों, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस मैच में उन्होंने 51 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली। इसी दौरान साई सुदर्शन ने आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। आईपीएल 2024 में सुदर्शन का बल्ला जमकर रनों की बरसात कर रहा है, जिसमें वह 500 से भी अधिक रन बना चुके हैं। सुदर्शन अब तक आईपीएल 2024 में 12 मैचों में 520 रन बना चुके हैं।

आज तक आईपीएल में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे। तेंदुलकर ने 31 पारियां खेलकर साल 2010 में एक हजार रन पूरे किए थे, जिनमें उनका औसत 34.8 का रहा था। अब गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 25 पारियों में ही एक हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आईपीएल में हजार रन बनाने के लिए 31 पारियां ली थीं।

खैर अब आईपीएल में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन हैं। मगर उनसे पहले भी 3 बैट्समैन 25 या उससे कम पारियों में एक हजार रन बना चुके हैं। आज तक आईपीएल में सबसे तेज हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शॉन मार्श ने बनाया था। मार्श ने केवल 21 पारी और उनके बाद लेंडल सिमंस 23 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं। इस सूची में साई सुदर्शन अब मैथ्यू हेडन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। हेडन ने भी 25 पारियों में 1,000 आईपीएल रन पूरे किए थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours