IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 30वां मुकाबला खेला जाएगा. यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. टूर्नामेंट में बेंगलुरु की टीम अब तक बेहद ही खस्ता हाल में दिखाई दी है. दूसरी तरफ हैदराबाद ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर हैं.

मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी। मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी? ये बड़ा सवाल है। तो हम आपको इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन, पिच, और मौसम की रिपोर्ट समेत सब कुछ बताएंगे।

इस सीज़न बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच का अलग ही अनुभव मिल रहा है। यहां की पिच में दोहरी गति का परिणामकारी प्रभाव देखने को मिला है, जो बल्लेबाजों को परेशान करती है। इसके अलावा, पहले बैटिंग करने वाली टीमें 200 के करीब नहीं पहुंच पा रही हैं। लेकिन बाद में बैटिंग करना काफी आसान हो जाता है। ऐसे में आज टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग करने का पसंद करेंगे।

क्या मैच के समय बेंगलुरु में बारिश होगी? तो हमें बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार बेंगलुरु में आज बारिश के आसार नहीं हैं। वहीं, तापमान लगभग 25 डिग्री के आसपास ही रहेगा। इसके साथ ही, दूसरी राहत यह भी है कि आज मैदान पर ओस की संभावना भी कम है, जिससे दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करने वाली टीम को गेंदबाज़ी में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक 23 मुकाबले हो चुके हैं। इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 10 जीत हासिल हुई है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन:

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/कैम ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

इम्पैक्ट प्लेयर- सौरव चौहान।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर- राहुल त्रिपाठी/मयंक अग्रवाल।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours