RJD Candidate List: आरजेडी ने बिहार में 22 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है। इसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और आरजेडी नेता रितु जायसवाल के नाम शामिल हैं। आरजेडी ने गया से सर्वजीत पासवान, नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा, सारण से रोहिणी आचार्य, जमुईसे अर्चना रविदास, बाकां से जय प्रकाश यादव, पूर्णिया से बीमा भारती, दरभंगा से ललित यादव और सुपौल से चंद्रहास चौपाल को मैदान में उतारा है।

इसके साथ ही पालीपुत्रा से मीसा भारती, वैशाली से मुन्ना शुक्ला, औरगंबाद से अभय कुमार कुशवाहा, हाजीपुर से शिवचंद्र राम, अररिया से शाहनवाज आलम, जहानाबाद से सुरेंद्र प्रसाद, मुंगेर से अनीता देवी महतो, उजियारपुर से आलोक कुमार महतो, सीतामढ़ी से अर्जुन राय, मधुबनी से अली अशरफ फातमी, वाल्मीकिनगर से दीपक यादव, शिवहर से रितु जायसवाल और मधेपुरा से कुमार चंद्र दीप को टिकट दिया है।

आरजेडी ने उम्मीदवारों की सूची जारी करते समय कहा, “पार्टी के केंद्रीय और राज्य संसदीय बोर्ड ने उम्मीदवारों का चयन करने और निर्णय लेने के लिए अधिकृत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर अपनी मंजूरी दी है।”

इसके साथ ही आरजेडी की लिस्ट में आठ यादव, दो मुस्लिम, छह महिला और दो मुस्लिम समुदाय के नेताओं को टिकट दिया गया है। पाटलीपुत्रा सीट पर मीसा भारती का मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से होगा। सारण में रोहिणी आचार्य बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी को चुनौती देंगी। हाजीपुर सीट पर शिवचंद्र राम का मुकाबला चिराग पासवान से होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours