CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने लो-स्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए थे, जवाब में CSK के बल्लेबाजों ने एक तरफ विकेटों का साम्राज्य स्थापित किया और स्कोरबोर्ड को चलाते रहे। चेन्नई ने 14 गेंद शेष रहते हुए इस मुकाबले को जीत लिया और इस जीत में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की 67 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। KKR आईपीएल 2024 में लगातार 3 जीत दर्ज कर चुकी थी, लेकिन मौजूदा सीजन में CSK उन्हें हराने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं चेन्नई ने लगातार 2 हार के बाद जीत की लय वापस पाई है।

CSK की जीत में रचिन रवींद्र ने 15 रन और डेरिल मिशेल ने 25 रन का योगदान दिया। CSK पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना चुकी थी, जिससे उनके लिए जीत पाना काफी आसान हो गया था क्योंकि आखिरी 10 ओवर में टीम को 57 रन की जरूरत थी और 9 विकेट हाथ में थे। हालांकि 13वें ओवर में मिशेल आउट हो गए, लेकिन उसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने हर बार की तरह तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। शिवम दुबे ने अपनी 18 गेंदों में 28 रन की धुआंधार पारी में 1 चौका और 3 छक्के लगाए। KKR की गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क की एक बार फिर धुनाई हुई। KKR की तरफ से सुनील नरेन और वैभव अरोड़ा के अलावा कोई गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी मिलने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी में काफी संघर्ष कर रहे थे। हालांकि उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 46 रन की पारी खेली, लेकिन बाकी 3 पारियों में वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। अब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में स्लो पिच पर उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए 58 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर अपनी फॉर्म के वापस लौटने के संकेत दिए हैं। इस पारी में उन्होंने 9 चौके लगाए। उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में रवींद्र जडेजा और तुषार देशपांडे भी चमके। उन दोनों ने गेंदबाजी में 3-3 विकेट चटकाए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours