Wipro CEO Resigns: विप्रो के सीईओ और एमडी, थियरी डेलपोर्ट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शनिवार को जानकारी दी कि अब उनकी जगह श्रीनिवास पलिया विप्रो के नए सीईओ और एमडी होंगे। यह फैसला 7 अप्रैल, 2024 से लागू माना जाएगा। विप्रो बोर्ड ने थियरी डेलपोर्ट का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वह जुलाई, 2020 में विप्रो के सीईओ बने थे।
विप्रो ने बीएसई को दी एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि थियरी डेलपोर्ट विप्रो के साथ 31 मई, 2024 तक जुड़े रहेंगे। डेलपोर्ट ने अपने कार्यकाल के बारे में संतुष्टि जताई और कहा कि मुझे पूरी टीम का समर्थन मिला। इस अवधि के दौरान कंपनी ने कई बड़े बदलाव का सामना किया। हमने संयुक्त यात्रा किया और कई मोर्चों पर सफलता हासिल की। विप्रो के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान की बात रही। सीईओ और एमडी के पदों पर काम करते हुए हमने न केवल कंपनी की वित्तीय स्थिति को सुधारा, बल्कि हमने हमारे सहयोगियों, ग्राहकों, और स्टेकहोल्डर्स को भी आगे बढ़ने का मौका दिया।
थियरी डेलपोर्ट की जगह लेने जा रहे श्रीनिवास पलिया विप्रो के साथ लगभग 30 साल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कंपनी में कई पदों पर काम किया है। श्रीनिवास पलिया विप्रो कंज्यूमर बिजनेस यूनिट के प्रेसिडेंट और अमेरिकाज 1 के सीईओ भी रहे हैं। फिलहाल उन्हें 5 साल के लिए विप्रो का सीईओ नियुक्त किया गया है।
थियरी डेलपोर्ट के जीवन सूत्र:
थियरी डेलपोर्ट एक फुटबॉल प्रेमी हैं। वे हमेशा कहते थे कि आप शानदार खिलाड़ी हो सकते हैं। लेकिन, अगर साथ काम नहीं करेंगे तो टीम नहीं बन पाएंगे। हम लोगों के लिए बिजनेस करते हैं। हमारा सब कुछ लोगों पर निर्भर है। हमें समझना होगा कि वो क्या चाहते हैं। मैं लोगों से बात करना पसंद करता हूं। एक सीईओ के तौर पर मैं ऑफिस में होने वाली बातचीत, कॉफी मशीन, हंसी और मजाक को मिस करता हूं। लोग फैसले लेने से डरते हैं। फैसला न लेना भी एक बड़ी गलती होती है। अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो अभी कर डालिए। खुद की सुनिए और मौके को कभी हाथ से नहीं जाने दीजिए। अगर आप एक दूसरे से सीख रहे हैं और मदद कर रहे हैं तो सभी की जीत होगी। मेरा परिवार मेरा गर्व है। हमें अपने पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों को मजबूत करने पर काम करना चाहिए। आप कुछ ऐसा सिस्टम बनाइए, जो खुद ब खुद काम कर सके। इसे किसी की जरूरत न पड़े। यही मेरा मोटिवेशन है।
+ There are no comments
Add yours