मध्य प्रदेश में खनन माफिया की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि वे अब पुलिस के कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने गुप्तचरों को भी तैनात किया है। यह सब उजागर हुआ जब बिजौली थाने के पदस्थ ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल ने खनन माफिया के एक गुप्तचर को पुलिस के द्वारा धर पकड़ा। यह पूरा घटनाक्रम सोमवार की रात का है। जब बिजौली थाना प्रभारी ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल अपनी नियमित पैट्रोलिंग के दौरान इस इलाके में निकल रही थीं। वहाँ पहुंचते ही उन्होंने एक स्विफ्ट कार को नोट किया। उन्हें लगा कि वह कार पिछले कुछ दिनों से उनके आस-पास बार-बार देखी जा रही है।
अपनी शंका को समाधान करने के लिए, उन्होंने एक पुलिसकर्मी को कार में सवार व्यक्ति से पूछताछ के लिए भेजा। जब पुलिसकर्मी कार सवार के पास पहुंचा, तो कार सवार व्यक्ति ने पुलिसकर्मी के साथ मिसबहाव किया। इसके बाद पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को पकड़ लिया और थाने ले गई।
+ There are no comments
Add yours