IPL CSK vs GT: गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। गिल ने बताया कि पिछले मैच के बाद उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से काफ़ी थकान महसूस हुई थी। हालांकि, उन्हें रेस्ट करने का मौक़ा नहीं मिला, लेकिन वे इस तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार रहते हैं। आज उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऋतुराज ने कहा कि उन्हें भी पहले गेंदबाज़ी करने का इरादा है। वह मानते हैं कि विकेट बहुत ही अच्छा है, हालांकि पिछले मैच की पिच भी ऐसी ही थी। उन्हें लगता है कि गेंदबाज़ी या बल्लेबाज़ी करने से ज़्यादा अंतर नहीं पड़ेगा। उन्होंने बताया कि थीक्षणा की जगह पथिराना को टीम में वापस बुलाया गया है।
+ There are no comments
Add yours