Holi Grahan 2024: चंद्र ग्रहण का होली पर प्रभाव पड़ेगा, होली 25 मार्च हो है. इस दिन क्या रंग खेल सकते हैं या नहीं? ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं जिसका उत्तर सभी जानना चाहते हैं.
Holi Grahan 2024: साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण, होली पर लगने जा रहा है. इस तरह के होली पर चंद्र ग्रहण का साया रहेगा. वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक इस साल होली 25 मार्च को है.
इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा.जब-जब ग्रहण लगता है तब-तब इसका खगोलीय और धार्मिक महत्व विशेष रूप से माना जाता है.
ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण की घटना को काफी खास माना जाता है. 25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने पर चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद होंगे जहां पर पहले से राहु विराजमान होंगे. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान होली का त्योहार मनाया जाएगा.
हिंदी पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी सोमवार 25 मार्च 2024 को चंद्र ग्रहण लगेगा. यह चंद्र ग्रहण कन्या राशि में लगेगा. साल का पहला चंद्रग्रहण सुबह 10:23 मिनट से शुरू हो जाएगा जो दोपहर 03:02 मिनट तक रहेगा.
24 को होलिका दहन और 25 को धुलंडी (Dhulandi 2024)
रविवार 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा और सोमवार 25 मार्च को धुलंडी यानी रंगों से होली खेली जायेगी. 25 मार्च को ही प्रातः 10:23 से दोपहर 3:02 तक चंद्र ग्रहण रहेगा.
चंद्र ग्रहण किन देशों में दिखाई देगा
चंद्र ग्रहण को भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिस कारण से इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा. यह चंद्र ग्रहण इन देशों में दिखाई देगा-
- अमेरिका
- जापान
- रूस
- आयरलैंड
- इंग्लैंड
- स्पेन
- पुर्तगाल
- इटली
- जर्मनी
- फ्रांस
- हॉलैंड
- बेल्जियम
- दक्षिणी नॉर्वे
- स्विट्जरलैंड
चंद्र ग्रहण के साए में होली मना सकते हैं या नहीं?
शास्त्रों के अनुसार खगोलीय चक्र के अनुसार भारतवर्ष में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा. जब चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देता है, तो इसको माद्य चंद्र ग्रहण कहा जाता है. माद्य चंद्र ग्रहण होने के कारण इसका कोई शास्त्रीय महत्व नहीं होता है.
जब भारत में चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा, तो भारत में सारे कार्य सुचारू रूप से चलेंगे.सब खुशियों के साथ होली का त्योहार मना सकते हैं. बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं सभी लोग बाहर निकल सकते हैं. इसका किसी पर कोई बुरा असर भी नहीं होगा.
+ There are no comments
Add yours