अनुपमा के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि फिर से एक बार अनुज और अनुपमा करीब आते नजर आएंगे. दरअसल, होलिका दहन के दिन अनुपमा के साथ एक बड़ा हादसा होते -होते बचेगा. 

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा दिन पर दिन काफी इंट्रेस्टिंग होता जा रहा है. शो में 6 साल के लीप के बाद कहानी काफी आगे बढ़ गई है और बदल गई है. नई कहानी के साथ ही शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप कर रहा है. अब तक शो में आपने देखा कि कैसे अनुपमा और अनुज फिर से एक दूसरे से मिल गए हैं. लेकिन अनुज की जिंदगी में श्रुति आ गई है और अब दोनों एक दूसरे से शादी करने जा रहे हैं. 

शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा यशदीप के साथ मिलकर स्पाईस और चटनी का बिजनेस चला रही है. वो यशदीप के रेस्टों में काम कर रही है और अपनी जिंदगी में खुश हैं. पिछले एपिसोड में अनुपमा यशदीप और बा ने अनुपमा का बर्थडे सेलिब्रेट किया था और उसे एक बड़ा सरप्राइज दिया था . यशदीप ने अनुपमा को उसके नाम का चाय मसाला लॉन्च किया है. 

अनुपमा में आने वाला है ये बड़ा ट्विस्ट
अनुपमा के बर्थडे के दिन एक तरफ जहां यशदीप ने उसे सरप्राइज दिया तो वहीं श्रुति ने भी अनुपमा को अपना और अनुज का शादी का कार्ड उसे सरप्राइज कर दिया. अपने प्यार को किसी और का होता देख अनुपमा काफी टूट गई है. इधर अनुज अनुपमा को सफाई देता है कि वो श्रुति से सिर्फ आध्या की वजह से शादी कर रहा है. अनुज अनुपमा को आखिरी बाय बोलने आता है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours