RR vs RCB Playing XI: आज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इस तरह फाफ डु प्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले बल्लेबाजी करेगी।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे, यह नया पिच है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को सहारा मिल सकता है, इसके अतिरिक्त ओस अहम भूमिका निभा सकती है। यह लंबा टूर्नामेंट है, हमारे खिलाड़ी जिम्मेदारी उठा रहे हैं, गेम फिनिश कर रहे हैं। हमारी टीम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन में-

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में-

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सौरव चौहान, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours